
नगर पालिका द्वारा पट्टे में 90–A की कार्रवाई न किए जाने से परेशान शांति कॉलोनी निवासी हरिओम पुत्र घनश्याम गुरुवार को नगर रोड़ स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गया। करीब 15 मिनट की समझाइश के बाद नगर पालिका ईओ दीपा यादव ने हरिओम को 10 दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद वह टंकी से नीचे उतरा।
पीड़ित हरिओम का आरोप है कि, नगर पालिका नदबई ने उसके प्लॉट का पट्टा जारी करते समय 90–A की कार्रवाई नहीं की। जब हरिओम ने मकान निर्माण के लिए बैंक से लोन लेने की कोशिश की, तो उसे पता चला कि उसका प्लॉट नगर पालिका के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है। यह जानकर वह पिछले कई महीने से नगर पालिका के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। हरिओम ने अपनी समस्या को कई बार नगर पालिका अधिकारियों के सामने रखा, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला, तो उसने यह कदम उठाया।
गुरुवार दोपहर हरिओम नगर रोड़ स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गया। जैसे ही स्थानीय लोगों ने हरिओम को टंकी पर चढ़ता देखा, तो लोगों ने तुरंत पुलिस और नगर पालिका को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका ईओ दीपा यादव और पुलिस मौके पर पहुंची। ईओ दीपा यादव ने हरिओम से बातचीत कर उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने 10 दिन के भीतर 90–A की प्रक्रिया पूरी कराने का आश्वासन दिया। ईओ दीपा यादव और पुलिस के करीब 15 मिनिट समझाने के बाद हरिओम टंकी से नीचे उतरा। हालांकि, वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
ईओ दीपा यादव ने कहा कि, 2024 में हरिओम को नगर पालिका ने पट्टा जारी कर दिया था। कुछ दिन पहले हरिओम ने उन्हें अवगत कराया कि, पट्टा तो जारी हो गया है, लेकिन उसमें 90–A की कार्रवाई नहीं हुई है। इस वजह से बैंक उन्हें लोन नहीं दे रहा है। उसके बाद नगर पालिका ने तहसीलदार को लैटर लिख दिया है। जल्द ही विज्ञप्ति जारी कर 90–A की कार्रवाई करवा दी जाएगी।